यूपी के उन्नाव जिले में रविवार को एक आश्चर्यजनक मंजर देखने को मिला. चन्द्र कुसुम हॉस्पिटल में एक मरीज पेट में दर्द की शिकायत लेकर आया. डॉक्टर ने जब उसका चेकअप किया और रिपोर्ट देखी तो ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की आंखें खुली की खुली रह गईं. पेट में कीलें दिखाई दे रही थीं.
शनिवार रात हॉस्पिटल में एक करण नाम का लड़का आया जिसके पेट मे दर्द हो रहा था जिसके चलते डॉक्टरों ने लड़के के पेट का चेकअप करवाया. रिपोर्ट में पेट में अजीब सामान दिखाई दे रहा था. जिसके चलते डॉक्टरों ने इमरजेंसी में ऑपरेशन थिएटर तैयार करके तुरंत ऑपरेशन की तैयारी की.

3 घंटे चले ऑपरेशन में पेट से जो सामान निकला उसको देख डॉक्टरों के होश उड़ गए. पेट से लोहे की 30 कीलें, 1 पेचकस और एक लोहे का सरिया निकला जिसका वजन करीब 300 ग्राम था. ऑपरेशन के बाद लड़का सुरक्षित है.

डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि यह बहुत कठिन ऑपरेशन था. इसमें बहुत ही लंबी सर्जरी चली और बहुत अच्छी टीमों द्वारा पवन सिंह और डॉक्टर आशीष पुरी, राधा रमन अवस्थी, संतोष और सर्वेश और सब लोगों ने मिलकर संयोग से बड़ी मुश्किल एक-एक करके बड़ी सावधानी से निकाली. पेट में एक पेचकस, एक सरिया और बाकी कीलें निकलीं और करीब पांच-छह छोटी-छोटी सुई निकलीं जिससे धागा सिला जाता है. छोटे बड़े मिलाकर 36 आइटम निकले. लगभग 300 ग्राम के आसपास यह पूरा सामान था.
0 Comments